बीबीसी हिंदी रेडियो न्यूज़ अब मोबाइल पे ऑनलाइन और डाउनलोड भी कर के सुन सकते है।


"सनसनी नहीं, विशवसनीयता का दम" 
बीबीसी हिंदी रेडियो न्यूज़ आप अपने मोबाइल पे भी सुन सकते है । अब बीबीसी हिंदी न्यूज़ दो समय सुबह और शाम को ही इसके कार्यक्रम आते है।
जो कार्यक्रम सुबह में आता है उसका नाम है नमस्कार भारत जो की सुबह 6:29 am से 7:00 am तक प्रसारित होता है। जबकि शाम को आने वाले कार्यकर्म का नाम है दिनभर जो 7:29 से 8:00 pm तक प्रसारित होता है।

बीबीसी हिन्दी ऐप डाउनलोड करने के लिए लिंक



दिनभर (शनिवार)

बीबीसी इंडिया बोल
"जबान पे लगे ताले खोल बीबीसी इंडिया बोल"
शनिवार 7:29pm से 8:00pm.
आप इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते है और दिए मुद्दे पे सवाल कर सकते है आपके सवाल का जवाब देने के लिए बीबीसी में मेहमान आते है जो आपके सवालो के जवाब देंगे।

उसके के लिए आपको टॉलफ्री नंबर पे कॉल करना होगा

Toll-free No. 1800 11 7000

Email: hindi.letters@bbc.co.uk


बीबीसी हिंदी के फायदे:
  
* तीन दिन के पुराने न्यूज़ आप ऑनलाइन सुन सकते है
* लाइव पॉडकास्टिंग के बाद आप जब चाहे न्यूज़ सुन सकते है
* अपने समय के अनुसार सुने। जब आपके पास वक़्त है
* इसपे कोई सनसनी न्यूज़ बना कर नहीं आते
* कोई advertisement  नहीं आते है।
* 30 मिनट में समाचार विश्लेषड़ के साथ।


नीचे दिया गया लिंक बीबीसी का होम पेज का है



मुझे लगता है ये सबसे बेहतरीन न्यूज़ पॉडकास्टिंग हिंदी में है इसमें advertisement नहीं आता है ये सबसे बढ़िया है
मोबाइल फ़ोन से आप इस वेबसाइट को एक्सेस करते है तो आपको ucbrowser का इस्तेमाल करना बेहतर होगा क्यों की ucbrowser में बैकग्राउंड लाइट ऑफ होने पे या लॉक होने पे बैकग्राउंड में न्यूज़ प्ले रहता है दूसरे ब्राउज़र में ये बंद हो जाता है और स्क्रीन अनलॉक करने के बाद फिर न्यूज़ प्ले हो जाता है।
Ucbrowser install करने का लिंक

Comments

Popular posts from this blog

Uninstall bloatware or any apps in Android

Android backup

Google Dorking or Google Advance search