Send whatsapp message without saving mobile number in contact
कभी कभी अनजान आदमी को व्हाट्स मैसेज भेजना पड़ता है लेकिन सबका नंबर सेव करना में बहुत सोचने लगते है, उसके लिए whatsapp ने whatsapp api बनाया है जिसमे हम सभी बिना नंबर सेव किए किसी को भी मैसेज भेज सकते है।
पहला तरीका
![]() |
| Image 1 |
https://wa.me/91mobile-number
+91 भारत का कोड है, अगर आप किसी और देश में मैसेज कर रहे है तो आपको उस देश का कोड लगाना पड़ेगा।
उदाहरण के लिए मुझे अगर अपने दोस्त को मैसेज करना है जिसका नंबर 7503279469 है तो खुद के नंबर पे या किसी दोस्त के नंबर पे पूरा मैसेज टाइप करे wa.me/917503279469 और सेंड कर दे फिर उसी मैसेज पे क्लिक करे लिंक redirect होके आपके दोस्त का व्हाट्सएप प्रोफाइल खुल जायेगा।
qrcode scan के द्वारा, इसमें थोड़ा मुस्किल होता है दोनो फोन पास होने चाहिए या qrcode ka screenshot whatsapp web desktop/laptop login होना चाहिए।
प्रोफाइल में जाने के बात स्कैन पर क्लिक करे और स्कैन करे। आपके दोस्त का प्रोफाइल सामने आजाएगा।


Comments